Sunday, July 19, 2020

शक्ति

शक्ति कई मायनों में दिखावे का खेल है.....जब आप जरूरत से कम बोलते हैं तो आप हमेशा वास्तविकता से ज्यादा महान और शक्तिशाली नजर आते हैं.....और लोग आपकी चुप्पी से परेशान हो जाएंगे.......क्योंकि लोग विश्लेषण और स्पष्टीकरण करने वाली मशीने है ......मतलबआप जितनी ज्यादा देर चुप रहेंगे.....दूसरा उतनी ही जल्दी बोलने लगेगा......अर्थात आपके द्वारा शब्दों पर नियंत्रण होना चाहिए......see ssa बहस करने वाले ऊपर नीचे होते रहते हैं और कहीं भी नहीं पहुँच पाते ....पर आप see ssa से नीचे उतर कर लोगों को लात मारे या धक्का दिए बिना उन्हें अपना मतलब दिखा दे और उन्हें शिखर पर छोड़ दे ....गुरूत्वाकर्षण  शक्ति उन्हें अपने आप धरती  पर ले आयगी.......कहने का सार ...कभी बहस ना करे सिर्फ परिणाम देने पर ध्यान केंन्द्रित करें ।
बस इतनी सी बात है ..........

डॉ प्रियदर्शिनी अग्निहोत्री

No comments:

Post a Comment