Thursday, June 04, 2020

राही....हीरा.....राख......खरा


राही बनना ही तो
हीरा बनना है 
स्वयं राही शब्द ही
विलोम बन ये कह रहा
तप की अग्नि में 
तन मन को तपा जला कर 
राख में बदलना होगा 
तो ही चेतना आत्मा का
जीवन दर्शन खरा होगा 
स्वयं राख शब्द ही
विलोम बन ये कह रहा.....

No comments:

Post a Comment