Thursday, June 04, 2020

सुकून

मन मधुबन में हो
या हो मरूस्थल में
अनुशासन में होना चाहिए
धूप की तपन मे भी
सुख भरी गरमाहट का 
अनुभव होना चाहिए
पैर में चुभे लाख शूल
सिर पर सुमन की छांह सा
सुकून का अहसास होना चाहिए ।।

डाॅ प्रियदर्शिनी अग्निहोत्री

No comments:

Post a Comment