ऊंचाई छूने के नए इरादे
नई भोर में नए वादे
हौसलों की उड़ान से
आसमा हिला देने के इरादे
खुशियों के तारे आंचल में
समेटने के वादे
साथ हो जिंदगी का तो
सबमें बटवां देने के वादे
बड़े सपनों के बुलंद
हौसलों के इरादे
मीलो चल फासले
मिटाने के वादे
पथ है पथरीला
घने अंधेरों के इरादे
आशाओं के पंखों से
हौसलों की उड़ान के वादे
तूफानी लहरों के साथ
खेलने के इरादे
आंधियों में भी दीपक
जलाने के वादे
नया साज नया राग ले
फिर गाने के इरादे
खय्याम की रुबाई से
कबीर और मीरा को
गाने के वादे
समय बाढ़ समय तूफान
सब को झुकाने के इरादे
अशोक का सत्य
गौतम का प्रण
लेने के इरादे
अहंकार मुक्त कर्म के वादे
नैनों में विश्वास के इरादे
अधरों पर मुस्कान के वादे
अविराम संघर्ष के इरादे
स्वयं को शेष रखने के वादे
कर्म के विश्वास से
नए इतिहास रचने के वादे ।
डॉ प्रियदर्शिनी अग्निहोत्री
Friday, June 26, 2020
Home
/
आशा
/
इतिहास
/
इरादे
/
उडान
/
उत्साह
/
कबीर
/
जिन्दगी
/
मीरा
/
वादे
/
संघर्ष
/
समय
/
हौसला
/
नए इतिहास रचने के वादे
नए इतिहास रचने के वादे

About
Priyadarshini Agnihotri
अतिसाधारण भारतीय महिला असाधारण सोच के साथ
Newer Article
Become a University Intellectual Freedom Center
Older Article
War is what happens when words fail
नए इतिहास रचने के वादे Jun 26, 2020
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment